Advertisement
कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भक्त बंसी झा नाम के जिस आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया था, उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब उसने बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की नजर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पर है। इसके साथ ही इंडिया गेट और वॉर मेमोरियल जैसी महत्वपूर्ण जगहों को टारगेट करने की साजिस रची जा रही थी। दिल्ली में मौजूद ये सारे संस्थान सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और 24 घंटे अति सुरक्षा घेरे में रहते हैं। इसके बावजूद भक्त बंसी के मोबाइल से इनकी तस्वीरें मिली हैं, जो केंद्रीय एजेंसियों को अचंभित करने वाली हैं।
भक्त बंसी के दूसरे सहयोगियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उसने पूछताछ में बताया है कि दिल्ली में मौजूद सामरिक महत्व की कई इमारतों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी हमला करवाने की फिराक में है। इसके लिए आतंकी संगठनों को काम पर लगाया जा रहा था। भक्त बंसी को इस बात की जिम्मेदारी दी गई थी कि इन जगहों की पुख्ता तस्वीरें उपलब्ध करवाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |