Advertisement
महापौर परिषद में कई कई प्रस्ताव को मंजूरी
कोलार क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवेज नेटवर्क सुधारा जाएगा। इस योजना के तहत वार्ड 80, 81, 82, 83, 84 में सीवेज लाइनें और ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। इसके बाद कोलार की कॉलोनियों का सीवेज कलियासोत नदी में नहीं जाएगा। गुरुवार को आयोजित एमआईसी की बैठक में सीवेज नेटवर्क की 89.80 करोड़ की डीपीआर को स्वीकृति दे दी गई।
इसके अलावा अमृत योजना के तहत शहर के परिसीमन के बाद शामिल क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए 284.45 करोड़ की डीपीआर को भी मंजूरी मिल गई। इसके अलावा गुलमोहर कालोनी में व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाने पर सहमति बनी। दरसअल, गुलमोहर कॉलोनी निगम को हैंडओवर नहीं हुई हैं, जिससे यहां व्यक्तिगत नल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। माना जा रहा है कि इसके बाद अन्य निजी कॉलोनियों में व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने की मांग उठेगी।
महापौर आलोक शर्मा की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक में नवनिर्मित केबल स्टे ब्रिज का नाम राजा भोज सेतु किए जाने की मंजूरी दी गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के किसी भी मार्ग, सड़क, चौराहा, पुल आदि का नामकरण का प्रस्ताव बिना महापौर परिषद की सहमति में निगम परिषद में प्रस्तुत नहीं किया जा सकेगा।
शहर में विभिन्न तिराहे चौराहों पर स्थापित महापुरुषों/वीर पुरुषों की प्रतिमाएं केवल प्रियदर्शनी पार्क में ही स्थापित की जाएंगी। वर्तमान में अन्य स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं को प्रियदर्शनी पार्क में ही स्थापित कराया जाएगा। शहर के ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
एमपी नगर नगर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में निर्मित होने वाली 49 दुकानों की छठवें फ्लोर की नीलामी की जाएगी। यहां 70 हजार वर्गफीट में रेस्त्रां खोला जाएगा। दुकानें नहीं बिकने के कारण निगम ने कमर्शियल एरिया को बढ़ाएगा। वहीं, न्यूमार्केट मल्टी लेवल पार्किंग के सामने चर्मकार कल्याण संघ (शूज व्यवसायी) 60 दुकानदारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट योजना के तहत प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए इंडिपेंडेंट इंजीनियर की नियुक्ति मेसर्स एमएसबी इंटरनेशनल गुडगांव को दिया जाएगा। इसमें निगम को 4 करोड़ 98 लाख 60 हजार खर्च करेगा।
भानपुर खंती को वैज्ञानिक तरीके से बंद किए जाने और वहां के कचरे का उपयोग ईंटे एवं कोलबाल (ईंधन) बनाने में करने के लिए ऑफर बुलाए जाएंगे।मप्र राज्य के पेंशनरों की तरह निगम के पेंशनरों को 7 प्रतिशत मंहगाई राहत मिलेगी।भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) द्वारा लो-फ्लोर बसों में कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों और कामकाजी महिलाओं को 50 प्रतिशत रियायती दर पर पास दिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |