Advertisement
मुंबई। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मुंबई के पीएमएलए कोर्ट ने शनिवार को केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में 11 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया। ईडी ने नरेश गोयल को शुक्रवार को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और बाद में देर रात गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी की टीम ने आज नरेश गोयल को कोर्ट में पेश किया था।
नरेश गोयल पर 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस साल जुलाई में ईडी ने गोयल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का नया मामला दर्ज किया था। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई और अन्य जगहों पर कई स्थानों पर तलाशी ली थी। ईडी ने इसी मामले की पूछताछ के लिए नरेश गोयल को मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया था। इस मामले की छानबीन में नरेश गोयल ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे सके थे। इसी वजह से देर रात ईडी ने नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है। मामले की छानबीन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |