Advertisement
मध्य प्रदेश में 'कबीरा'' ब्रॉण्ड खादी वस्त्रों की माँग और लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में आज हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक में सदस्यों ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को माँग के अनुरूप उत्पादन बढ़ाने को कहा। विधायक श्रीमती रेखा यादव, श्री संदीप जायसवाल, प्रमुख सचिव श्रीमती वीरा राणा, आयुक्त हाथकरघा श्रीमती जी.व्ही. रश्मि, आयुक्त खादी ग्रामोद्योग श्रीमती रेणू तिवारी, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सिल्क फेडरेशन श्री अनिल श्रीवास्तव और माटी कला बोर्ड के कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन शर्मा भी उपस्थित थे।
समिति ने मंत्री श्री आर्य से प्रत्येक जिला कलेक्टर को पापड़, अचार आदि छोटे कुटीर उद्योगों के लिये गाँव में ही स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण, ऋण देने और मार्केटिंग व्यवस्था करने के लिये पत्र लिखने का आग्रह किया। समिति ने कहा कि कुटीर उद्योगों के लिये मिलने वाली शासकीय योजनाओं का गाँव-गाँव में बैनर से प्रचार करें।
बताया गया कि जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के सभी जिलों, सागर और टीकमगढ़ में मलबरी और टसर रेशम उत्पादन का विस्तार किया जा रहा है। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि खादी विक्रय दुकानों को भी आधुनिक शो-रूम की तरह आकर्षक बनायें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |