Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (28 अगस्त) को कहा- लोकसभा चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। भाजपा ऐसा करा दे तो हैरानी नहीं होगी। हमने बंगाल में सीपीएम के शासन को खत्म किया है, अब लोकसभा में भाजपा को हराएंगे।उन्होंने राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस को चैलेंज भी दिया है। बोलीं- राज्यपाल को चुनी हुई सरकार से पंगा नहीं लेना चाहिए। वो (राज्यपाल) संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मैं इस पद का सम्मान करती हूं, लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती।ममता ने ये बातें तृणमूल (TMC) छात्र परिषद के 26वें स्थापना दिवस पर कोलकाता स्थित मेयो रोड पर रैली को संबोधित करते हुए कहीं।गवर्नर बोस ने रविवार (27 अगस्त) को सिलीगुड़ी में एक नाबालिग के रेप और मर्डर की घटना पर राज्य सरकार की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि मैं कन्याश्री योजना पर बोलना चाहता हूं। लड़की के जीवन के बिना कन्याश्री का क्या मतलब है। जब तक समाज एक लड़की की जान नहीं बचा सकता, तब तक बड़े-बड़े दावे करने का कोई फायदा नहीं है।ममता ने कहा- गोली मारो जैसे नारे लगाने वालों को अरेस्ट किया जाएगाजादवपुर यूनिवर्सिटी में जारी प्रदर्शनों को लेकर ममता ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश नहीं है। 'गोली मारो' जैसे नारे लगाने वालों को अरेस्ट किया जाएगा। वहीं, कोलकाता के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले पर उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों के समर्थन से कुछ लोग गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |