Video

Advertisement


*गंगोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी.
27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है

उत्तराखंड में एक तरफ बारिश कहर बनकर टूटी है। दूसरी तरफ लगातार हादसे हो रहे हैं। गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास रविवार शाम को एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है। एक पैसेंजर मिसिंग है। बस में 35 पैसेंजर्स सवार थे।उत्तरकाशी के DM और SP ने बताया कि बस संख्या UK07PA-8585 100 मीटर गहरी खाई में गिरी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- हादसे में कुछ लोगों की जान जाने और कुछ के घायल होने की खबर मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। ईश्वर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति दे। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Kolar News 20 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.