Video

Advertisement


चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने शपथ ली
चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता

 

पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 23वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज  शपथ ली। उन्हें प्रदेश के राज्यपाल ओपी कोहली ने राजभवन में शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री जयंत मलैया, रामपाल सिंह, आईएएस एसआर मोहंती, आईपीएस सरबजीत सिंह, राजीव टंडन समेत अन्य अधिकारी और जस्टिस मौजूद थे। जस्टिस गुप्ता पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में 2 जुलाई 2002 को न्यायाधीश बने थे। साल 2016 में वे पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त हुए थे, वहां से उनको मध्य प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाया गया है। उन्होंने जस्टिस राजेंद्र मेनन का स्थान लिया है। जस्टिस मेनन  2002 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। वे 13 मई 2016 से मप्र हाईकोर्ट के कार्य वाहक मुख्य न्यायाधीश थे। वे अब पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, विधि एवं विधायी मंत्री श्री रामपाल सिंह, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, पशुपालन, मछुआ कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने किया।

शपथ ग्रहण समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त  आर. परशुराम, सूचना आयुक्त श्री पी.पी तिवारी, पुलिस महानिदेशक  ऋषि कुमार शुक्ला, प्रदेश के न्यायालयों के न्यायाधीश, विधि, प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अभिवक्ता तथा पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

शिवराज सिंह चौहान ने दिया भोज

दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता को भोज पर आमंत्रित किया। जस्टिस गुप्ता दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ दोपहर का भोजन किया।

 

 

Kolar News 18 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.