Advertisement
आखिरकार ढाई साल के इंतजार के बाद फंदा से कोलार कजलीखेड़ा तक लो फ्लोर बसों का संचालन शुरू हो गया। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने हरिहर नगर फंदा से हरी झंडी दिखाकर लो फ्लोर बस को कजलीखेड़ा के लिए रवाना किया। बस में यात्रा के दौरान विधायक का जगह-जगह आम जनता ने स्वागत भी किया।
बीसीएलएल ने हरिहर नगर फंदा से कोलार के कजलीखेड़ा तक लो फ्लोर बस सेवा शुरू कर दी। फंदा से कजलीखेड़ा तक एसआर-1 बसों का संचालन होगा। स्टॉपेज बढ़ने से कोलार रोड पर आने वाले कजलीखेड़ा, इनायतपुर, थुआंखेड़ा, कालापानी समेत एक दर्जन से ज्यादा गांव की 20 हजार की आबादी को लो फ्लोर बसों की सुविधा मिलेगी। वहीं फंदा इलाके में खजूरी सड़क, धामनिया, बकानिया, तूमड़ा, भैंसाखेड़ी, कोलूखेड़ी, जमुनिया समेत आसपाास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली 25 हजार से ज्यादा आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि कोलार स्थित बैरागढ़ चीचली से चिरायु अस्पताल तक करीब 9 बसें एसआर-1 रूट पर संचालित होती हैं। लोगों की मांग पर कोलार क्षेत्र में बैरागढ़ चीचली से कजलीखेड़ा तक बसों का संचालन शुरू किया है। वहीं चिरायु अस्पताल से फंदा तक बसों का स्टॉपेज बढ़ाया गया है।
कार्यक्रम में महापौर आलोक शर्मा नहीं पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक महापौर को बुलाने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने महापौर को बुलाने के लिए कई बार फोन लगाए, लेकिन महापौर ने फोन नहीं उठाया। इससे पहले महापौर व विधायक के बीच एक बार फिर आपसी मतभेद सामने आया है। दरअसल, विधायक व महापौर की पटरी नहीं बैठने से दोनों एक मंच पर कम ही दिखते हैं। फंदा व कजलीखेड़ा हुजूर में आता है, जो विधायक रामेश्वर शर्मा का विधानसभा क्षेत्र है। जिससे महापौर आलोक शर्मा जाने से किनारा ही करते हैं। बताया जाता है कि विधायक भी नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में कोई दूसरा नेता दखल दे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |