कोलार में हाउसिंग बोर्ड के 914 फ्लैट लॉन्च
432 ईडब्ल्यूएस और 482 एलआईजी फ्लैट बनेंगेएमपी हाउसिंग बोर्ड ने गरीब और निम्न आय वर्ग के लिए महाबड़िया कोलार में प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है। इसके लिए आवेदन 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक भरे जाएंगे। आवेदन एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की भोपाल स्थित शाखाओं से भरे जा सकते हैं। आवेदन के लिए 200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी बोर्ड की वेबसाइट ुुु.सॅर्रेजैहय.ैह से भी प्राप्त की जा सकती है।हाउसिंग बोर्ड कोलार क्षेत्र में 914 फ्लैट का प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। सइके तहत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट बनाए जा रहे हैं। बोर्ड 432 ईडब्ल्यूएस और 482 एलआईजी फ्लैट यहां बनाएगा। एलआईजी फ्लैट के लिए 6 मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसमें पार्किंग की भी सुविधा रहेगी।ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 5 लाख 45 हजार रुपए निर्धारित है। फ्लैट 32.74 वर्ग मीटर में बनाए जाएंगे। एलआईजी फ्लैट की कीमत 12 लाख 30 हजार रुपए निर्धारित है। ये 46.75 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाए जाएंगे।हाउसिंग बोर्ड राजधानी में चार साल बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले बोर्ड वर्ष 2010 में अयोध्या नगर में बड़ा प्रोजेक्ट लांच किया था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा एमपी नगर में महादेव परिसर और कीलनदेव परिसर लॉन्च किए थे, जिनका काम अभी चल रहा है।हाउसिंग बोर्ड बागमुगालिया में द्वारिका परिसर के लिए एक बार फिर बुकिंग शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 1 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन एक्सिस बैंक और पीएनबी की शाखाओं से किए जा सकते हैं। यहां करीब 150 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनकी कीमत 41 लाख से 56 लाख तक है। इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले एक साल से आवेदन बुलाए जा रहे हैं, लेकिन बुकिंग नहीं हो रही है।