Advertisement
इंदौर के वेदांत अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ चप्पल से मारपीट का VIDEO सामने आया है। बताया जाता है कि इलाके में ही रहने वाला एक युवक अपने साथ पेशेंट को लेकर पहुंचा था। डॉक्टर को आने में थोड़ी देर लगी। इससे गुस्साए आरोपी ने विवाद कर मारपीट शुरू कर दी। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस डॉक्टर को अपने साथ मेडिकल के लिए ले गई है। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना वेदांत अस्पताल की है। यहां ओपीडी में डॉक्टर शक्ति सिंह जयसवाल मरीज को देख रहे थे। इसी दौरान उन्हें रिसेप्शन से कॉल आया कि नीचे एक पेशेंट इमरजेंसी में आया है। जिसके परिजन डॉक्टर को जल्दी बुलाने के लिए हंगामा कर रहे हैं जब डाॅक्टर शक्ति सिंह नीचे उतरे तो परिजन सत्यम कुमार भिलवारे ओर रजत चौहान से उनसे बहस करने लगे। इस दौरान आरोपी सत्यम ने चप्पल उतारी और मारपीट करने लगा।हंगामे के बीच नर्स ने उसका VIDEO बना लिया। सूचना के बाद यहां जूनी इंदौर पुलिस पहुंची। तब तक हंगामा कर रहा युवक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। इधर डॉक्टर का पुलिस ने मेडीकल कराया है। पुलिस ने मामले में मारपीट करने और धमकाने के मामले में सत्यम ओर रजत के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |