Advertisement
लोकसभा में आज (मंगलवार) मणिपुर के मद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान एनपीसी सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014 से पहले के भाजपा के नारे याद दिलाए। वहीं, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर केंद्र को घेरा। सुप्रिया सुले ने मणिपुर की घटना पर कहा कि ये उनके और हमारे बीच की बात नहीं है। ये औरतों की डिग्निटी की बात है। सुले ने कहा, 'वो किसी की बहन, बेटी और पत्नी हैं। किसी की इज्जत उछालो और सरकार चुप रहेगी।' इस पर ट्रेजरी बेंच की ओर से राजस्थान में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं को लेकर किसी सदस्य ने कुछ कहा। इसके जवाब में सुप्रिया ने कहा कि घटना राजस्थान में हो या महाराष्ट्र में वह देश की बेटी है।एनसीपी सांसद ने केंद्र सरकार को फेल बताया। उन्होंने महाविकास अघाड़ी का नाम लिए बिना सरकार गिराने का मुद्दा उठाया। सुले ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल में नौ सरकारें गिराई गईं।सुप्रिया सुले ने वंदे भारत ट्रेन के मुद्दे पर भी केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन गरीबों की नहीं है। यूपीए सरकार के समय कई ट्रेन हमारे क्षेत्र से चलती थीं। आज वो ट्रेन रुकती भी नहीं हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |