Advertisement
सीमा पार से तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में BSF के जवानों ने रविवार को सोने के 15 बिस्कुटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बिस्कुटों का कुल वजन 1831.95 ग्राम है। इंटरनेशनल मार्केट में इनकी कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपए है।BSF के अनुसार खुफिया विभाग से जवानों सूचना मिली थी कि उनके इलाके से सोने कि तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर जवानों ने फिरोजपुर गांव की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक चलाकर आते हुए देखा। बोयराघाट सीमा चौकी पर जवानों ने उसे रोका।उससे सोने कि तस्करी के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह घबरा गया और और उसने अपनी मोटरसाइकिल के निचले हिस्से (चैन कवर के पास बनी कैविटी) में सोना छुपाने की बात स्वीकार की। BSF के जवानों ने तस्कर को मौके पर ही उसे अरेस्ट कर लिया। सीमा चौकी में आकर जवानों ने बाइक के उक्त पार्ट्स को खोला जहां तस्कर ने सोना छुपा रखा था।बाइक के पुर्जे खोलने पर जवानों को सोने के 15 बिस्किट मिले। तस्कर इन सभी बिस्किटों को बांग्लादेश से भारत ला रहा था।पकड़े गए तस्कर की पहचान जयरूल शेख, पिता आमिर हुसैन, गांव फिरोजपुर, जिला मुर्शिदाबाद के रूप में हुई है।पूछताछ में उसने बताया कि उसने 4 अगस्त को फिरोजपुर गांव के बाबू शेख (28 साल) से ये सोना प्राप्त किया था। इसके बाद, बाबु शेख के बताए BSF के ड्यूटी पॉइंट को पार करके यह सोना वह सैयदापुर बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपने वाला था।उसने बताया कि सोने की सफलतापूर्वक डिलीवरी होने पर उसे बाबू शेख से 30 हजार रुपए मिलने थे। उसने आगे बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। बाबू शेख ने उसे पैसों का लालच दिया और वो सोने की तस्करी मे शामिल हो गया।BSF दक्षिण बंगाल के जनसंपर्क अधिकारी ऐ के आर्य ने बताया कि सोने के तस्कर रोज नए हथकंडे अपनाते और भोले भाले ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर ये काम करवाते है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |