कुछ दिनों तक घने जंगल में विचरण करने के बाद एक बार फिर बाघिन 123 ने कलियासोत क्षेत्र में अपनी आमद दर्ज कराई है। उधर गुरुवार का सोशल मीडिया में कलियासोत-केरवा मार्ग के पास बाघ का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया,लेकिन वन अधिकारियों ने इसे काफी पहले का बना हुआ बताया है।
समरधा रेंज के रेंजर अरविंद अहिरवार ने बताया कि बाघिन टी-123 की लोकेशन बुधवार शाम से कलियासोत क्षेत्र में मिली है। गुरुवार रात को वह कलियासोत कराड़ के आसपास देखी गई है। उसकी मौजूदगी को देखते हुए निगरानी दल ने गश्त बढ़ा दी है। साथ ही चरवाहों,ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कलियासोत से केरवा की तरफ जा रहे बाइक सवार युवकों को रात के समय अचानक सड़क किनारे बाघ दिखता है और वह बाइक छोड़कर भाग जाते हैं। इस वीडियो के बारे में अहिरवार का कहना है कि जिस स्थान का यह वीडियो बताया जा रहा है,वहां बाघ की मौजूदगी पिछले कुछ दिनों से नहीं है। यह वीडियो किसी कार आदि से बनाया गया है,लेकिन वर्तमान में रात के समय उस क्षेत्र में वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। संभवतः यह वीडियो पूर्व में कभी बनाया गया हो।