Advertisement
गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार की रात सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। लंबे समय से महिला का परिवार आर्थिक तंगी के जूझ रहा था। शुक्रवार की शाम को महिला का बेटाा मजदूरी कर घर लौटा। तब मां ने घर के खर्च के लिए उससे पैसे मांगे। बैटे ने फिलहाल पैसे न होने का हवाला देते हुए मना कर दिया। मां इससे दुखी और गुस्सा हो गई। रात में जब सभी लोग सो गए तो मां ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 45 वर्षीय सुल्ताना बी पति जहीर खां के घर में आर्थिक तंगी चल रही थी। हालात यहां तक आ गए कि घर में खाना बनाने के लिए भी राशन की कमी थी। घर का खर्च उनके बीस साल के बेटे की मजदूरी पर चल रहा था। शुक्रवार को जब बेटा वह मजदूरी कर वापस लौटा तो सुल्ताना बी ने घर के सामान के लिए उससे पैसे मांगे। बेटे ने पैसे नहीं होने का कहते हुए रकम देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस भी हो गई। इसके बाद बेटा घर से कहीं गया और पैसे लेकर आया तथा मां को दे दिए।रात में जब सभी लोग सो गए तो सुल्ताना बी ने सल्फास की गोलियां खा लीं। जब वे लगातार उल्टियां करने लगीं तो परिजन सुल्ताना बी को लेकर अनंतश्री अस्पताल पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने सुल्ताना बी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |