Advertisement
छतरपुर। जिले के सटई थाना क्षेत्र के कसार गांव में शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के तीन लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसे में पति, पत्नी और बेटी की करंट लगने से मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर से ईलाज के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की असमय मौत से गांव में शोक का माहौल है।
जानकारी अनुसार बिजावर अनुविभाग क्षेत्र के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कसार में शुक्रवार की सुबह हल्कू पुत्र छक्की लाल रैकवार (56 साल), फूला बाई पत्नी हल्कू रैकवार (50 साल) और काजल पुत्री हल्कू रैकवार (17 साल) पिपरमेंट खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक तीनों करंट की चपेट में आ गए। जैसे ही आसपास मौजूद लोगों को घटना की सूचना लगी तीनों को तुरंत सटई अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |