Video

Advertisement


उत्तराखंड: गौरीकुंड में भूस्खलन से 12 लोग लापता
rudraprayag,Uttarakhand,  landslide in Gaurikund

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनी हुई है। भारी बारिश से गौरीकुंड में हुए भूस्खलन से 12 लोग लापता हो गए हैं, जिन्हें खोजने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन से पहाड़ चटकने से आमजन जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। यात्रियों से लेकर स्थानीय लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में 03 बॉर्डर मार्ग सहित कुल 218 सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है। इस बीच प्रदेश में भारी बारिश को लेकर 08 अगस्त तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा परिचालन केन्द्र कंट्रोल रूम पहुंचकर गौरीकुंड की घटना और प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों तक मदद पहुंचाने और बंद मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आपदा रंजीत सिन्हा, अपर सचिव आपदा सविन बंसल, पुलिस महानिरीक्षक रिद्दिम अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ मार्ग पर तहसील उखीमठ के अंतर्गत गौरीकुंड बस स्टैंड पर डाट पुलिया के पास देर रात 12:15 बजे के आसपास भूस्खलन की घटना हुई। इसमें 12 लोगों का लापता होना बताया जा रहा है। तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वाईएमएफ और पुलिस प्रशासन की टीम घटना स्थल पर खोज व बचाव का कार्य कर रही है। जनपद में 02 राज्य एवं 21 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग यातायात के लिए सुचारू है।

इधर, शुक्रवार सुबह से ही देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर हल्की से माध्यम रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज (शुक्रवार) और 06 अगस्त को प्रदेश के आठ जनपदों, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश गरज-चमक के साथ होने के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 05, 07 और 08 अगस्त के लिए सभी जनपदों के लिए भारी से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

राज्य में लगातार हो रही बारिश से पिथौरागढ़ जनपद में 03 बॉर्डर मार्ग सहित कुल 218 सड़कें बाधित हैं। इनमें 23 के आसपास राज्य मार्ग बंद हैं। बंद मार्गों को बीआरओ टीम की ओर से खोलने का कार्य जारी है। देहरादून जनपद में 04 राज्य मार्ग सहित कुल 25 सड़कें बाधित हैं।

Kolar News 4 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.