Advertisement
भोपाल के महापौर आलोक शर्मा कोलार इलाके में नहीं आते हैं इसे लेकर सियासत तेज होती जा रही हैं।
कोलार के सर्वधर्म पूल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर ढूंढो प्रतियोगिता का प्रारम्भ चिराग जलाकर ,महापौर आलोक शर्मा की तलाश कर किया,कई प्रदर्शनों के बाद भी महापौर कोलार की जनता के बीच एक बार भी नहीं आये।
कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौर ने बताया कि जनता को भोपाल महापौर ढूंढो प्रतियोगिता के फार्म वितरित किये और गए और 562 लोगो ने फॉर्म भरे,जो भी व्यक्ति 26 मार्च तक महापौर को वार्ड 80,81,82,83 में 2 घण्टे जनता के बीच भ्रमण करवाएगा उस विजेता के 1 साल तक घर के पानी के टैंकर डलवाये जाएंगे।
सभी को यह जानकारी होगी कि पूरा कोलार इलाका पानी की समस्या से जूझ रहा हैं।
कोंग्रेस नेता राहुल ने कहा विजेता के घर से 200 मीटर तक सड़क के गड्डो की मरम्मत और बंद स्ट्रीट लाइट सुधरवायी जाएंगी, साथ ही एक महीने तक उनके घर के आस पास की साफ़ सफाई और सीवेज की समस्या का निराकरण कराया जाएगा।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में चिराग जलाकर सड़को में चारो तरफ फैला अँधियारा,कोलार आने में डरता है महापौर हमारा और प्यासे कोलार में पड़ा सूखा है,गुमशुदा महापौर कहाँ छुपा है के नारे लगाये।इस अवसर पर आकाश जैन,प्रवीण धौलपुरे,विककी बोरकर,सनी सक्सेना,राहुल बबेले,सहदेव चौहान,भोला राजपूत,गोलू प्रजापति आदि उपस्तिथ थे ,
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |