Advertisement
इंदौर में बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं.मेघूदत गार्डन में खाने का ठेला लगाने वाले के साथ चार बदमाशों ने मारपीट कर दी। बदमाशों ने खौलता हुआ तेल भी डाल दिया। हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इधर एंबुलेस से ठेला संचालक को एमवाय भेजा गया। यहां उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।विजय नगर पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है। मेघदूत गार्डन पर मुकेश पुत्र राकेश जैन खाने का ठेला लगाते हैं। पुलिस के मुताबिक ठेला संचालक ने बताया कि रात में ऋषभ जोशी, नमन ठाकुर, राहुल बारीक पहुंचा। उन्होंने मुफ्त में खाना और रुपए मांगे। मुकेश ने मुफ्त में खाना देने से मना किया तो बदमाशों ने उसेस अपशब्द कहे और मारपीट कर दी। इस बीच एक बदमाश ने मुकेश पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। इससे मुकेश गंभीर रूप से जल गया।पुलिस के मुताबिक मुकेश ने अपने बयान में जिन लोगों के नाम लिये हैं। सभी के आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी परदेशीपुरा, एमआईजी, विजयनगर और हीरानगर इलाके में लोगों को धमकाकर अवैध वसूली और मारपीट करते हैं। फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |