Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA सांसदों को रक्षाबंधन के दौरान मुस्लिम महिलाओं से मिलने के लिए कहा है। PM ने सांसदों से कहा कि रक्षाबंधन के दौरान कार्यक्रम आयोजित करें और मुस्लिम महिलाओं तक पहुंच बढ़ाएं।न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि PM मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के NDA सांसदों के साथ हुई मीटिंग में यह बातें कहीं। मीटिंग में मौजूद कुछ सांसदों ने बताया कि पीएम मोदी ने समाज के हर तबके से जुड़ने पर जोर दिया।मीटिंग में पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक बैन करने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को काफी राहत मिली है।संसद ने 2019 में ट्रिपल तलाक को बैन करने के लिए बिल पास किया था। इसके बाद तीन तलाक देना अपराध बन गया, जिसके लिए पति को जेल भी हो सकती है।पिछले मन की बात कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार के हज पॉलिसी में बदलाव करने के बाद हज जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। इस साल 4 हजार मुस्लिम महिलाओं ने बिना महरम (पति या पुरुष रिश्तेदार) के हज किया है।सोमवार को पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी, कानपुर और बुंदेलखंड रीजन के 45 एनडीए सांसदों के साथ भी मीटिंग की। मीटिंग में प्रधानमंत्री और दूसरे सीनियर भाजपा नेताओं ने समाज के अलग-अलग तबकों के लिए किए जा रहे कामों के बारे में बताया।मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा- विपक्ष ने चोला बदला है चरित्र वही है। चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता है। UPA के दामन पर कई दाग हैं इसलिए उसने नाम बदलना पड़ा हउन्होंने आगे कहा- NDA स्वार्थ के लिए नहीं त्याग के लिए बना है। बिहार में हमारे ज्यादा MLA थे फिर भी नीतीश कुमार को CM बनाया। पंजाब में अकाली सरकार में हमारे MLA अधिक संख्या में थे। हमने वहां डिप्टी CM का पद भी नहीं मांगा।उन्होंने कहा कि सांसद सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएं। सरकार ने कौन से काम किए हैं, वह जनता को बताएं। सांसद अपने क्षेत्र में लोकल मुद्दों पर बात करें । 2024 के चुनाव भी हमारी सरकार बनेगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |