Advertisement
जबलपुर। नरसिंहपुर और जबलपुर के बीच झांसीघाट पर सोमवार तड़के कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो भाईयों और पिता की मौत हो गई। जबकि परिवार के दो बच्चे घायल हैं। कार में सवार परिवार करेली में एक सामाजिक समारोह में भाग लेकर अपने गृहनगर पाटन लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन के रहने वाले गल्ला व्यापारी और भाजपा नेता संदीप अग्रवाल अपने परिवार के साथ कार से करेली से लौट रहे थे। इसी बीच मानेगांव तिराहे पर उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में संदीप और उनके बड़े भाई संजय अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो बच्चे यश और हनी घायल हैं। सभी करेली में रिश्तेदारी में गए हुए थे। आज संदीप और संजय के शवों का पोस्टमार्टम गोटेगांव में किया जाएगा, जबकि पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल का पीएम जबलपुर मेडिकल कॉलेज में होगा।
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि संदीप अग्रवाल व्यापारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता और समाज सेवक भी रहे हैं। उनका पूरा परिवार पार्टी के लिए समर्पित रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |