Advertisement
एक युवक जिसने सोचा भी नहीं होगा की वह आज अपने दोस्त की आखिरी जन्मदिन की पार्टी में मौजूद है.दरअसल ग्वालियर में दोस्त का जन्मदिन मनाने आए युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी है। जब दोस्त के दरवाजे पर सभी दोस्त मिलकर केक कटवा रहे थे, उसी समय बाइक सवार दो चचेरे भाई हाथ में कट्टा लहराते हुए आए। बाइक सवारों ने रंगदारी दिखाते हुए कट्टे से एक के बाद एक दो फायर कर दिए। पहली गोली हवा में निकली और दूसरी युवक के पैर में जाकर लगी।घटना शनिवार रात 1 बजे सत्यनारायण मोहल्ला की है। गोलियां चलाने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस काे दी गई। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान हो गई है और अभी वह घर से फरार हैं।शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के जहांगीर कटरा भैंरो बाबा मंदिर के पास रहने वाला 21 वर्षीय गगन राठौर पुत्र भागचंद्र राठौर के दोस्त रितिक मांझी का रविवार को बर्थडे है। इसे अपने अंदाज में मनाने के लिए गगन शनिवार रात 12 बजे ही उसके घर सत्यनारायण का मोहल्ला राम जानकी मंदिर पर पहुंचे। साथ में दोस्त प्रथम गुप्ता, भानू झा, मोहित राय और देवराज शाक्य थे। कुछ देर एंजॉय के बाद गगन और उसके साथी रितिक के जन्मदिन का केक काटने के लिए दरवाजे पर पहुंचे और केक काटने की तैयारी कर रहे थे, तभी पास ही रहने वाले रोहित राजपूत और नकुल राजपूत, यादव मोहल्ला की तरफ से बाइक से आए।रोहित बाइक चला रहा था। नकुल पीछे बैठा था। उनके पास आने से पहले ही नकुल ने कट्टा निकाला और हवा में लहराते हुए एक फायर कर दिया। अभी कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही नकुल ने कट्टा वापस लोड कर लिया और इस बार उसने जन्मदिन मना रहे दोस्तों की तरफ फायर किया। गोली पैर में लगने से गगन घायल हो गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |