Advertisement
पटना। विपक्षी एकता के बहाने फिर से राजनीति में सक्रिय हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव की एक तस्वीर सामने आई है जो आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी पर अपने पिता लालू यादव का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में लालू यादव बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ‘डरना नहीं सीखा… झुकना नहीं है….लड़ा है, लड़ेंगे जेल से नही डरेंगे और आखिर में जीतेंगे।’ इससे पहले कई दफा तेजस्वी यादव ने अपने खेलकूद का वीडियो सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह कभी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं तो कभी बैडमिंटन खेलते।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सालों पहले जब लालू मुख्यमंत्री थे तो सीएम रहते क्रिकेट खेलते नजर आए थे पर आज 76 साल के लालू एकबार फिर खेलते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार उनके हाथों में बैट नहीं रैकेट दिखा। बैडमिंटन खेलती वीडियो और तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि लालू प्रसाद यादव इस समय बिलकुल फिट हैं।
किडनी की बीमारी होने के बाद लालू प्रसाद ने सिंगापुर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। कुछ महीने वह दिल्ली में ही रह रहे थे। सेहत ठीक होने पर वह पटना आये और फिलहाल वह पटना में आराम कर रहे हैं।इस दौरान वो राजनीति में भी लगातार एक्टिव हैं। यही कारण है कि लालू विपक्षी एकता यानी इंडिया की मीटिंग में भी काफी एक्टिव दिखे थे।
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव का खेल से पुराना प्रेम रहा है। लालू प्रसाद यादव जब मुख्यमंत्री थे उस समय पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कीनिया और जिम्बाबे के बीच अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच हुआ था। जबर्दस्त बारिश होने के बाद मैच होने पर संशय हो गया तो हेलीकॉप्टर से पूरे ग्राउंड को सुखाने का निर्देश लालू प्रसाद यादव ने दिया था। इसके बाद लालू बिहार क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी बने। इस दौरान हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट में भी उन्होंने हाथ आजमाया। आज जब बीमार होने के बाद लालू थोड़ा ठीक हुए तो बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |