Advertisement
ग्वालियर। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जैसा मामला मध्यप्रदेश में भी सामने आया है। फर्क इतना है कि इस बार भारत से दो बच्चों की मां पाकिस्तान गई है। मूलरूप से ग्वालियर की रहने वाली 35 वर्षीय अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के पास पाक पहुंच गई। उसकी इस हरकत से परिवार वाले भी नाराज हैं। सोमवार को पहली बार अंजू के पिता गया प्रसाद कैमरे के सामने आए। उन्होंने कहा कि बेटी लौटे या नहीं लौटे, फर्क नहीं पड़ता। बेटी ने बेइज्जती करवा दी। किसी से नजरें नहीं मिला पा रहा हूं।
मप्र के ग्वालियर जिले के टेकनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बौना के थापा मोहल्ला निवासी गया प्रसाद मूल रूप से हिंदू हैं, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था। उनकी पांच बेटियां और एक बेटा है। अंजू परिवार में सबसे बड़ी है। उसका जन्म 25 दिसंबर 1988 को ग्वालियर में हुआ था। शुरू से ही सनकी स्वभाव के चलते अंजू उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित माधौगढ़ में नाना-नानी के साथ रहती थी। 2007 में उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी में अरविंद कुमार से हुई। अरविंद भी ईसाई है। दोनों की 13 साल की बेटी और पांच साल का बेटा भी है।
अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान में भिवाड़ी पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 20 जुलाई को घर से जयपुर जाने का कहकर निकली थी। उसने कहा था कि सहेली से मिलने लाहौर जाना है। अरविंद को नहीं पता था कि लाहौर पाकिस्तान में है। इस बीच, अरविंद ने अंजू को कई बार फोन भी लगाया, लेकिन स्विच ऑफ मिला। अरविंद ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को अंजू ने वॉट्सएप कॉल किया था। बताया कि वह लाहौर में सहेली के पास है। तीन-चार दिन में वापस आ जाएगी। इसके बाद अंजू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इसमें कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह से मिलने खैर पख्तूनख्वा के दीर इलाके में पहुंच गई है। नसरुल्लाह को शिक्षक बताया जा रहा है।
सोमवार को अंजू के पिता गया प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बेटी की इस हरकत से मैं बहुत दुखी हूं। किसी से नजरें नहीं मिला पा रहा हूं। जब से अंजू के अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान जाने की बात सामने आई है, लोग हमारे घर की तरफ ही देख रहे हैं। उस लड़की से मैंने कभी कोई वास्ता नहीं रखा। वह जालौन माधौगढ़ में नाना-नानी के घर ही रहा करती थी। उसकी मानसिक स्थिति कभी सही नहीं थी। लेकिन वह दिमाग की बहुत तेज थी। किसी से भी लड़ना और कुछ भी कह देना मुझे पसंद नहीं था।
उन्होंने कहा कि हाल में मुझे पता चला कि अंजू किसी सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है। इसके बाद बेटे को कॉल किया। बेटे ने अंजू को फोन लगाया, तो उससे बात हुई। उसने कहा कि वह ठीक है। जैसे गई थी, वैसे ही आ जाएगी। अंजू पढ़ाई में ज्यादा अच्छी नहीं थी। बमुश्किल 10वीं पास कर सकी। शादी के बाद दोपहिया वाहन कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करती थी।
पता चला कि अंजू पिछले तीन साल से सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के नसरुल्लाह के संपर्क में थी। दोस्ती के बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से मिलने का प्लान बनाया। उसे पता था कि यदि नसरुल्लाह यहां आएगा, तो ज्यादा मुसीबत हो जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |