Advertisement
मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भी है। महागठबंधन में शामिल होने से पहले अजीत पवार से इस संबंध में बात हो चुकी है। फडणवीस के इस व्यक्तव्य के बाद महाराष्ट्र में विपक्ष की ओर से राज्य में सीएम बदले जाने की चर्चा पर विराम लग गया है।
राष्ट्रवादी के अजीत ग्रुप के भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने के बाद से ही एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाकर अजीत पवार को सीएम बनाए जाने की चर्चा थी। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि राज्य में 10 अगस्त तक बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। इसका कारण भाजपा-शिवसेना सरकार के पर्याप्त बहुमत था। इसके बाद भी राकांपा से अजीत पवार गुट को तोड़ा गया है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अजीत पवार को सीएम पद का आफर दिया गया है, इसी वजह से एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाकर अजीत पवार को सीएम बनाया जा सकता है। यही नहींं अजीत पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने भी अजीत पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में बधाई दी थी। अमोल मिटकरी ने तो बताया था कि अजीत पवार जनता के मन के मुख्यमंत्री हैं।
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधान भवन परिसर में पत्रकारों को बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। एकनाथ शिंदे ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। फडणवीस ने कहा कि यह बात अजीत पवार भी जानते हैं। इसका कारण अजीत पवार जब सरकार में शामिल हो रहे थे, उस समय उन्हें स्पष्ट कहा गया था कि एकनाथ शिंदे ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने पृथ्वीराज चव्हाण का नाम न लेते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं, उन्हें पता चलेगा कि 10 अगस्त तक हम कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |