Video

Advertisement


गड़बड़ियों पर नगर यंत्री गुप्ता से छीनी जिम्मेदारी
nagar nigam bhopal

 

 

अपर आयुक्तों के साथ ही नगर निगम के नगरयंत्रियों और सहायक यंत्रियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। खासबात ये है कि नगरयंत्री संतोष गुप्ता से कई अहम जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। निगम ने स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्यों से मुक्त करते हुए प्रभारी सहायक यंत्री को स्वास्थ्य स्टोर का प्रभार सौंपा गया है।

नगर यंत्री गुप्ता पर श्यामला हिल्स फिल्टर प्लांट में चोरी मामले में मिलीभगत के आरोप लगे थे। उनके पास लगभग सभी विभागों के स्टोर का जिम्मा है। नगर निगम प्रशासन ने गड़बड़ियों पर कार्रवाई नहीं की। सिर्फ एक स्टोर की जिम्मेदारी वापस ले ली। वहीं प्रभारी नगरयंत्री ओपी भारद्वाज का कद बढ़ाया गया है, वे वर्तमान कार्यों के साथ-साथ डेयरी विस्थापन, स्लाटर हाउस का काम भी देंखेंगे। वहीं सलूजा हाउसिंग फार आल, बीएसयूपी, रे, अमृत आदि काम देखेंगे।

तीन महीने पहले ही नगर यंत्रियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया था। अब फिर से बदलाव किया गया है, इससे काम को समझने में दो तीन का समय लगेगा। तब तक विकास कार्य प्रभावित होंगे। ज्ञात हो कि नगर यंत्री राजीव गोस्वामी को सीएम इंफ्रा के कार्य दिए गए थे, लेकिन वे अब तक पुरानी फाइलें नहीं ढूंढ सके। कई कामों की फाइलें उन्हें नहीं मिलीं।

 

Kolar News 6 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.