Advertisement
भोपाल में कोलार 45 स्थानों पर करीब 5 से 15 फीसदी तक जमीनों की कीमतें बढ़ना लगभग तय है। सोमवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में इस पर निर्णय होने की संभावना है। इसके अलावा लगभग 300 लोकेशन ऐसी हैं, जहां जमीनों की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। इनमें नई विकसित कालोनियों के अलावा बीडीए और हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट वाले स्थान भी शामिल हैं। यहां जमीनों के कितने रेट रखे जाएंगे, इसको लेकर भी चर्चा होगी। हालांकि जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि सदस्य विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह का कहना है कि वे जमीन के दाम नहीं बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगे।
उप जिला मूल्यांकन समिति की ओर से तैयार किए गए कलेक्टर गाइडलाइन के मसौदे ड्राफ्ट के साथ ही इस बार जमीनों की कीमत की एक तुलनात्मक सूची भी तैयार कराई गई है। मसौदे में जिन 45 स्थानों पर कीमतें बढ़ने का प्रस्ताव रखा है, वहां पिछले सालों की कीमतें, वहां अब तक की गई बढ़ोतरी और उसका कारण दर्ज किया गया है। एक प्रजेंटेशन के जरिए संबंधित सब रजिस्ट्रार इसे समिति के सदस्यों को बताएंगे।
जमीनों के दाम में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर अमल होना जनप्रतिनिधि कोटे के सदस्य विधायक सुरेंनाथ सिंह की सहमति और आपत्ति पर अधिक निर्भर करेगा। विधायक का कहना है कि वे आम जनता की ओर से प्रस्ताव रखेंगे कि इस साल जमीनों की रेट कहीं भी न बढ़ाए जाएं, क्योंकि जिले में जमीनों की खरीद फरोख्त बहुत कम हो गई है। नई स्थानों पर जमीनें नहीं बिक रही हैं। केवल वहीं मकान, फ्लैट या प्लॉट बिक रहे हैं, जिनके पहले ही एग्रीमेंट हो गए थे। नई कालोनियों में बुकिंग बंद पड़ी है। इसलिए ऐसी परिस्थिति में कीमतें न बढ़ाना ही बेतहर विकल्प है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |