कोलार की गंदगी थुआखेड़ा में
कोलार इलाके को साफ सुथरा बनाने के लिए थुआखेड़ा गांव को कचरा घर बनाया जा रहा है। कोलार के वार्डों से निकलने वाले कचरे को थुआखेड़ा में ट्रालियों में भरकर कुशाभाऊ नर्सिंग कॉलेज के सामने फेंका जा रहा है। जबकि कचरा डालने के लिए ट्रैचिंग ग्राउंड के तहत नगर पालिका कोलार को दी गई जगह दो-तीन किलोमीटर दूर स्थित है। मई माह में यह मामला उठा था। उस समय तत्कालीन सीएमओ सत्येंद्र सिंह धाकरे ने आबादी के पास कचरा डंप करने पर रोक लगाकर निर्धारित स्थान पर डंप कराने का दावा किया था। मगर अब फिर से पहले की तरह ही थुआखेड़ा में ग्रामीण आबादी से लगी हुई जमीन पर कचरा डाले जाने लगा है। इस वजह से रहवासियों को जीना दुश्वार हो गया है। दुर्गंध के कारण बुरा हाल है। कचरे के ढेर में आग लगाए जाने से प्रदूषण हो रहा है। स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें होने का खतरा बना हुआ है। अब नगर निगम के कोलार क्षेत्र प्रभारी बनाए गए सत्येंद्र सिंह धाकरे का कहना है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई करेंगे।