Advertisement
भारत-नेपाल बॉर्डर से शनिवार की रात दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों नेपाल के रास्ते भारत में बिना पासपोर्ट और बिना वीजा के प्रवेश करने के दौरान इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। दोनों चीनी नागरिकों को रात 9 बजकर 30 मिनट में रक्सौल बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया है।ये कार्रवाई भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात इमिग्रेशन विभाग ने की है। शनिवार की रात दो चीनी नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे, तभी भारतीय कस्टम के पास इमिग्रेशन विभाग ने उन्हें पकड़ लिया और जांच करने के लिए कार्यालय लाया गया। उनके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा उपलब्ध था। दोनों चीनी नागरिकों की पहचान जियांग्सी, चीन निवासी जाओ शिया पिंग के 39 वर्षीय बेटे जाओ जिंग और पासपोर्ट नंबर ईजे 9445927, फू हॉन्ग गेन के 28 वर्षीय बेटे फू कॉन्ग के रूप में हुई है। फू कॉन्ग का पासपोर्ट नंबर ईके 5643259 है।दोनों व्यक्ति पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की फिराक में थे। दो जुलाई को भी दोनों चीनी नागरिक नेपाल से भारत में बिना भारतीय वीजा के अनधिकृत रूप से भारत में प्रवेश के दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा पकड़े गए थे।दोनों को पहली बार बॉर्डर पार करने की कोशिश में इनके पासपोर्ट पर एंट्री रिफ्यूज्ड करके चेतावनी देकर वापस नेपाल भेज दिया गया। भारत में आने के लिए भारतीय वीजा लेकर आने का सलाह दिया गया। उन्होंने बताया था कि 30 जून को नेपाल की राजधानी काठमांडू आए थे दो जुलाई रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे थे।अंदेशा जताया गया कि शायद वे रेकी कर रहे थे। वहीं, पूछताछ के बाद आरोपियों को हरैया ओपी थाना में सुपुर्द कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस आगे की जांच करेगी। हरैया थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। गौरतलब है कि अब इसमें सुरक्षा एजेंसी जांच करने के बाद ही मामले का पर्दाफाश कर पाएगी कि आखिर इनके घुसने का मकसद क्या है और आखिर इनके इरादे क्या थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |