Advertisement
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ-कुछ देर के अंतराल में लगातार तीन बार आए भूकंप के झटकों से भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।
लोगों ने पहला झटका सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया। इसकी तीव्रता काफी तेज थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पहला भूकंप सुबह करीब चार बजकर चार बजकर नौ मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही। इसका केंद्र जयपुर ही रहा। दूसरा भूकंप करीब चार बजकर 23 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 3.1 और अगला भूकंप करीब चार बजकर 25 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.4 रही। तीनों का केंद्र जयपुर और आसपास ही रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |