Advertisement
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कजरी बरखेड़ा में मंगलवार को ढाई साल की बच्ची घर के आंगन में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और बच्ची को निकालने के राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
एसडीएम हर्षल चौधरी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिरोंज-कुरवाई रोड पर ग्राम कजरी बरखेड़ा की है। यहां स्थानीय निवासी इंदर सिंह (पप्पू) की ढाई साल के बेटी अस्मिता मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेलते समय घर के आंगन में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। वह बोरवेल की गहराई करीब 15 फीट बताई फंसी हुई है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जेसीबी से बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है। रस्सी के सहारे भी बच्ची को बोलवेल से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। डॉक्टरों की टीम बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचा रही है।
मौके पर मौजूद एएसपी समीर यादव ने बताया कि पथरिया थाना अंतर्गत एक गांव के घर में बने बोरवेल में अस्मिता नाम की ढाई वर्षीय बच्ची गिर गई है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। बच्ची को निकालने की कोशिश जारी है। बच्ची से कुछ पूछने पर अंदर से जवाब भी दे रही है।
इधर, जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में अपडेट लिया। उन्होंने युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |