Advertisement
आये दिन सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें वायरल होती है.अब सोशल मीडिया पर एक बिल की तस्वीर वायरल हो रही है। इस बिल में मैगी की कीमत 193 रुपए लिखी हुई है। ये बिल नेटीजन्ज (सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले) के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक महिला ने एयरपोर्ट पर मैगी खरीदी और बिल की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी।मैगी के बिल की इस तस्वीर पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है कि ये मैगी शायद एविएशन फ्यूल (विमानन ईंधन) से बनी होगी। दूसरे यूजर ने लिखा- ये एयरपोर्ट पर सबसे सस्ता फूड ऑप्शन है।वहीं, एक ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से इस मामले में दखल देने और ऐसी चीजों को रोकने की अपील की।मैगी के 193 रुपए के बिल की वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि उस पर रिसीप्ट नंबर और बिल की डेट है। बिल 16 जुलाई का है। बिल में एक मसाला मैगी का चार्ज 184 रुपए लिखा है। इस पर कुल GST 9.20 रुपए लिया है। ऐसे में एक मैगी का कुल बिल 193 रुपए बन गया।ये तस्वीर ट्विटर पर सेजल सूद नाम की महिला ने पोस्ट की। उसने लिखा- मैंने बस अभी एयरपोर्ट पर 193 रुपए की मैगी खरीदी। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे रिएक्ट करूं, आखिर मैगी इतने ज्यादा दाम पर क्यों बेची जा रही है?
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |