नगरपालिक निगम भोपाल की मतदाता-सूची बनाने का कार्यक्रम जारी
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिक निगम जबलपुर, इंदौर, भोपाल एवं छिंदवाड़ा के वार्डों का निर्धारण कर फोटोयुक्त मतदाता-सूची निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तैयार करवाने के निर्देश संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। आयोग द्वारा मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आम निर्वाचन-2014 के लिये मतदाता-सूची एक जनवरी, 2014 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 27 दिसम्बर को होगा।सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 27 नवम्बर तक की जायेगी। प्रारंभिक प्रारूप मतदाता-सूची तैयार करने के लिये कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण 28 नवम्बर को होगा। प्रचलित परिसीमन के आधार पर मतदाता-सूची को वार्ड अनुसार मार्क कर प्रारूप मतदाता-सूची 2 दिसम्बर तक तैयार की जायेगी। राजनीतिक दलों को 10 दिसम्बर को प्रारूप मतदाता-सूची उपलब्ध करवाई जायेगी।प्रारूप मतदाता-सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे-आपत्ति प्राप्त करने की शुरूआत 11 दिसम्बर को होगी। दावे-आपत्ति 19 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे। दावे-आपत्ति का निपटारा 24 दिसम्बर तक होगा। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 27 दिसम्बर को होगा।