Video

Advertisement


वंदे भारत ट्रेन के कोच में बीना के पास लगी आग
bhopal, Vande Bharat train ,coach caught fire

भोपाल। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के सी-14 कोच में सोमवार सुबह कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। इससे ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आग कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन को रोका गया। जैसे ही ट्रेन रुकी, सारे यात्री गाड़ी से सामान सहित बाहर निकल आए। सूचना पर बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों और रेलवे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद करीब तीन घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हुई। बीना से रेलवे ने ट्रेन के साथ दुर्घटना राहत यान भी रवाना किया है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20171 वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी। बीना के पहले 7:10 बजे कुरवाई कैथोरा स्टेशन के समीप ट्रेन के सी-14 कोच के नीचे से अचानक धुआं निकला और आग लग गई। आग भड़कती देख ट्रेन को रोका गया। आग की जानकारी से ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा। ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर आ गए। इसके बाद बीना नगरपालिका से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, जो साढ़े आठ बजे मौके पर पहुंची। बीना से नौ बजे रेल अधिकारी राज्यरानी एक्सप्रेस से कुरवाई कैथोरा पहुंचे। उन्होंने वंदेभारत एक्सप्रेस के उस बैटरी बाक्स का जायजा लिया, जिसमें आग लगी थी। सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने बाक्स से बैटरी को निकाला और दूसरे कोच से बायपास कनेक्शन देकर ट्रेन को रेडी कर दिया। बीना से एडीईएन अरविंद कुमार, सीएंडडब्ल्यू इंचार्ज रामेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। साढ़े नौ के बाद ट्रेन हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हो गई।

कई वीआईपी कर रहे थे यात्रा

वंदेभारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, आईएएस अविनाश लवानिया सहित कई अन्य ब्यूरोक्रेट्स और नेता सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

डीआरएम ने बताया कि घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल ऑपरेशनल मैनेजर, सीनियर डीएससी (कमांडेट) को शामिल किया है। पूरी ट्रेन का टेक्निकल सेफ्टी ऑडिट दिल्ली में होगा।

Kolar News 17 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.