Advertisement
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर फिर NDA में शामिल हो गए हैं। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने दिल्ली में मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री पद, यूपी में 3 लोकसभा सीट और बिहार में 1 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त रखी है। इनमें घोसी और चंदौली सीटें शामिल हैं।NDA का हिस्सा बनने के बाद राजभर ने रविवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। राजभर आज ही सुभासपा कार्यकारिणी बैठक भी करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी पार्टी सीटों को लेकर नए सिरे से रणनीति तय करेगी।2019 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और सुभासपा का गठबंधन टूट गया था। जिसकी वजह यह बताई गई थी कि गाजीपुर सीट से अमित शाह चाहते थे कि यहां भाजपा के सिंबल से चुनाव लड़ा जाए, लेकिन राजभर लगातार अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हुए थे।इसके बाद विधानसभा चुनाव 2022 राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा। चुनाव नतीजे आने और यूपी में योगी सरकार दोबारा बनने के बाद राजभर ने अखिलेश से भी किनारा कर लिया। गृहमंत्री अमित शाह से 1 महीने में 2 मुलाकात के बाद उनकी NDA जॉइनिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजभर के बेटे अरुण राजभर को गाजीपुर से प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान भी किया जा सकता है। गाजीपुर लोकसभा की सीट माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के पास थी, लेकिन गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा के बाद उसकी सांसदी चली गई। सीट खाली हो गई। जिस पर जल्द ही उपचुनाव की घोषणा भी की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |