Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के 2 दिन के दौरे के बाद शनिवार को एक दिन के लिए UAE पहुंचे। यहां उन्हें सेरेमोनियल वेलकम दिया गया। UAE के राष्ट्रपति भवन 'कसर अल वतन' में उनका स्वागत राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने PM मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड भी बांधा।दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इसके बाद साझा बयान में PM मोदी ने कहा- दोनों देशों के संबंध पहले से काफी बेहतर हुए हैं। हर भारतीय अब UAE को सच्चे दोस्त की तरह देखता है। PM मोदी के दौरे पर भारत और UAE के बीच एक दूसरे की करेंसी में व्यापार करने पर समझौता भी हुआ है। साथ ही आबु धाबी में IIT दिल्ली का कैंपस भी खोला जाएगा।इससे पहले अबु धाबी के एयरपोर्ट पर उन्हें UAE के क्राउन प्रिंस शेख खालिद ने रिसीव किया। PM मोदी के स्वागत में बुर्ज खलीफा पर तिरंगे और उनकी तस्वीर के साथ वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी लिखा गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |