Advertisement
कोलार इलाके के गिरधर कैंपस स्थित नामी प्ले स्कूल किड्जी में तीन साल की मासूम के साथ सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपी एपी सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया । बुधवार को एडीजे गिरी बाला की कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया था। इधर सूत्रों ने बताया आरोपी को गिरफ्तारी के बाद से पुलिस vip ट्रीटमेंट दे रही थी। पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस के कुछ आला अधिकारी विवेचना को कमजोर करने के लिए सबूत नष्ट कर रहे हैं
पीड़ित बच्ची के नाना ने आरोप लगाया था कि गिरफ्तारी में देरी इसलिए हुई क्योंकि आरोपी और कोलार TI गौरव सिंह बुंदेला के बीच अच्छी दोस्ती है। आरोपों के बाद IG के निर्देश पर एसपी ने TI को देर रात लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। FIR दर्ज होने के दो दिन बाद मंगलवार दोपहर बच्ची की फैमिली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची और डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला से कोलार पुलिस की शिकायत की।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोलार TI बुंदेला ने FIR दर्ज करने में तीन दिन लगा दिए। आरोपी को हिरासत में लेने के बजाए वे हमें ही समझाते रहे।,इन आरोपों को सुनने के बाद डीजीपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने के आदेश दिए। अब इस मामले में कोलार पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही की जांच भी होगी।
इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा एएसपी क्राइम ब्रांच रश्मि मिश्रा को सौंपा गया। एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक बच्ची के बयान के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी एपी सिंह को गिरफ्तार किया ।
स्कूल की फ्रेंचाइजी हुई सस्पेंड
स्कूल मैनेजमेंट के वकील सचिन वर्मा ने बताया कि स्कूल की फ्रेंचाइजी सस्पेंड कर दी गई है। उनके नए एडमिशन पर भी रोक लगा दी गई है। मैनेजमेंट ऐसे शख्स को कंटीन्यू नहीं कर सकता। एग्रीमेंट ही इस आधार पर हुआ था कि अगर आपके कैंपस में कोई क्राइम होता है या आप उसमें शामिल होते हैं तो एग्रीमेंट सस्पेंड कर दिया जाएगा। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से इसकी लिखित जानकारी कोलार थाने में दे दी गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |