Advertisement
शिलांग के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड बायो रिसोर्स (ISBR) परिसर में एक महिला समेत तीन लोग मरे हुए पाए गए। ISBR कैंपस से दुर्गंध आने के बाद पुलिस ने वहां बने क्वॉटर्स की तलाशी ली। जहां उन्हें एक कमरे में महिला और दूसरे कमरे में दो पुरुषों की लाशें मिलीं।तलाशी के बीच पुलिस को एक बर्तन में जंगली मशरूम भी दिखे। जिसके बाद पुलिस ने आशंका जाहिर की कि इन लोगों की मौत जहरीले मशरूम खाने से हुई है।तीनों मृतक शीबा खरबानी, रूपर्ट डोनबोर डोहतडोंग और बैकस्टार खारकरंग ISBR के कर्मचारी हैं। जो मावलाई फुदमावरी के रहने वाले थे।पुलिस को इमारत की पहली मंजिल के कमरों से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में से दो लोग गुरुवार को पास के जंगल से मशरूम इकट्ठा करने गए थे। जहां वे रहते थे, वहां एक कमरे में एक कंटेनर पका हुआ मशरूम भी मिला। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मौत मशरूम खाने से हुई होगी। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति का खुलासा हो सकेगा।पुलिस कमरे से मिले बर्तन के अलावा दूसरे सबूत की तलाश भी कर रही है, ताकि मौत के कारणों का पता लग सके। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नॉर्थ ईस्ट इंदिरा गांधी रीजनल हेल्थ और मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट भेजा गया है। इसके साथ ही तीनों की अप्राकृतिक मौत का मामला भी दर्ज किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |