Advertisement
चार युवकों ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे गोली मार दी। परिजनों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।उधर, वारदात के बाद मौके से भाग रहे आरोपियों में से एक को गांववालों ने पकड़ लिया। उसको पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। मामला सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा थाना इलाके का है।नाथूलाल पुत्र अर्जुन मीणा निवासी बरनाला ने बताया कि गुरुवार शाम को उसकी भतीजी पूजा पुत्री प्यारे लाल मीणा और उसकी भाभी उर्मिला देवी घर में थीं। शाम करीब 4 बजे भानुप्रताप पुत्र रामविलास मीणा निवासी सुखचैनपुरा थाना लालसोट (दौसा) अपने साथियों अंकित पुत्र घनश्याम मीणा निवासी मलारना डूंगर, कुलदीप मीणा निवासी बगड़ी और कृष्णा पुत्र मुकेश मीणा निवासी सुखचैनपुरा थाना लालसोट के साथ आया।वह घर में गया और पूजा से बात करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उसकी भाभी को पानी लेने के बहाने बाहर भेज दिया। उसकी भाभी पानी लेने गई, तब आरोपी ने अंदर से कमरा बंद कर लिया और पूजा से छेड़छाड़ करने लगा। पूजा ने इसका विरोध किया तो भानुप्रताप ने देसी कट्टे से उसके सिर में गोली मार दी।नाथूलाल ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद उसकी भाभी उर्मिला देवी और वह खुद दौड़कर कमरे में गए तो पूजा खून से सनी हालत में फर्श पर पड़ी थी। फौरन कुछ लोगों के साथ मिलकर पूजा को बाटोदा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। भानुप्रताप को हाथ में पिस्टल लेकर भागते देख लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान भानुप्रताप के साथ आए अन्य तीनों लोग फरार हो गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |