Advertisement
उत्तराखंड पुलिस ने बद्रीनाथ में बकरीद की नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। पुलिस ने शांति समिति की बैठक में कहा- यहां जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, वे 40 किमी दूर जोशीमठ में जाकर नमाज अदा करें। बद्रीनाथ के थाना प्रभारी केसी भट्ट ने कहा- यहां मुस्लिम समाज के लोग स्थाई रूप से नहीं रहते हैं।थाना प्रभारी ने कहा कि बद्रीनाथ में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में प्रवासी मजदूर शामिल हैं, जो पुनर्निर्माण परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों और परियोजनाओं में लगे ठेकेदारों के साथ मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि बकरीद की नमाज जोशीमठ में पढ़ी जाएगी, बद्रीनाथ में नहीं।बद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने कहा कि शहर के बाहर नमाज अदा करने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। बद्रीनाथ पुलिस स्टेशन में हुई बैठक में सभी समुदायों के लोग शहर की गरिमा बनाए रखने पर सहमत हुए। मुस्लिम समुदाय ने आश्वासन दिया कि वे बकरीद की नमाज अदा करने के लिए जोशीमठ जाएंगे।दो दिन पहले बद्रीनाथ में पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी दी थी कि अगर बद्रीनाथ क्षेत्र या हनुमान चट्टी पर बकरीद मनाई गई तो वे आंदोलन छेड़ देंगे। पंडा समाज ने ही मुस्लिम समाज के लोगों को जोशीमठ जाकर बकरीद मनाने का सुझाव दिया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |