Advertisement
दिल्ली में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। वे कोचिंग इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट की कमी को लेकर सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल, 15 जून को मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगी थी। छात्र उसे लेकर नाराज थे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।15 जून को दिल्ली के बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में दोपहर 12 बजे आग लग गई थी। इस बिल्डिंग में संस्कृति कोचिंग सेंटर चल रहा था। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरे थे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई थी। इस हादसे में 70 छात्र घायल हो गए थे। हादसे के बाद 61 लोगों को इलाज के लिए 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। जिनमें 50 को डिस्चार्ज कर दिया गया था। हादसे के दौरान 200-250 स्टूडेंट मौके पर मौजूद थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली के मीटर में आग लगी थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |