Video

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
bhopal, Prime Minister Modi, flagged off

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर एवं जबलपुर के लिए एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनें रवाना हुईं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10ः30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल के राजाभोज विमानतल पहुंचे। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर लोगों का अभिवादन करने के बाद सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के भीतर गए और उन विद्यार्थियों से मिले, जो नई शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे। ट्रेन में सागर पब्लिक स्कूल और दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को अपने हाथ से बनाई पेंटिंग और स्केच गिफ्ट किए। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर स्टेशन पर मौजूद लोग खुश नजर आए। प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों और क्रू मेंबर्स से बात करने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस से बाहर आए। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- 'वैभवशाली, गौरवशाली, सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए अविराम कार्य कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजा भोज की नगरी में मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। आपके आगमन से हम सब अभिभूत हैं और मध्यप्रदेश धन्य हुआ है।'

Kolar News 27 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.