Advertisement
चंडीगढ़। खराब मौसम की वजह से इंडिगो की श्रीनगर-जम्मू फ्लाइट 6ई-2124 रविवार को पाकिस्तान एयर स्पेस में दो बार घुस गई। इसके बाद फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इंडिगो फ्लाइट का पाकिस्तान एयर स्पेस में दाखिल होने का दो हफ्तों में यह दूसरा मामला है।
ताजा घटना रविवार दोपहर की है, जब श्रीनगर से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-2124 ने जम्मू के लिए उड़ान भरी थी। 28 मिनट के बाद यह फ्लाइट मौसम खराब होने के कारण जम्मू कश्मीर के कोटे जमैल के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुई। तकरीबन 5 मिनट तक यह फ्लाइट पाकिस्तान एयर स्पेस में रही और सियालकोट होते हुए जम्मू की तरफ बढ़ गई।
जम्मू में भी खराब मौसम था। इसके कारण यह वहां भी लैंड नहीं कर सकी। इसके बाद फ्लाइट ने अमृतसर का रुख किया। शाम करीब 4:15 बजे यह फ्लाइट दोबारा पाकिस्तान सीमा में दाखिल हुई। जम्मू कश्मीर के कड़ियाल कलां से दाखिल यह फ्लाइट शाम करीब 4.25 बजे अमृतसर में अजनाला के कक्कड़ गांव के निकट भारतीय सीमा में लौटी। इसके बाद फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |