Advertisement
कर्नाटक के मंड्या जिले में इंद्रदेव को खुश करने के लिए दो लड़कों ने आपस में शादी रचाई। एक लड़का दुल्हा बना तो दूसरा दुल्हन। दोनों को पारंपरिक कपड़े पहनाकर फेरे दिलवाए गए। कृष्णराजपेट ब्लॉक के गंगेनहल्ली गांव में आयोजित विवाह समारोह में पूरे गांव को दावत भी दी गई।हालांकि, यह सब कुछ प्रतीकात्मक था। गांववालों ने शादी और दावत की सालों पुरानी परम्परा निभाई। ये सबकुछ सिर्फ इसलिए हुआ, ताकि गांव में इस बार अच्छी बारिश हो सके।गंगेनहल्ली गांव के लोगों ने बताया कि कर्नाटक में पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक कम बारिश हुई है। शुक्रवार को गांव के लोग इकट्ठा हुए और भगवान इंद्र को खुश करने के सालों पुरानी अपनी परम्परा को निभाया। हमनें इंद्रदेव से प्रार्थना की कि इस बार हमें अच्छी बारिश दें।कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में बारिश के लिए दो युवकों के बीच शादी की परम्परा बहुत पुरानी है। बेंगलुरु में भी साल 2017 में इसी तरह की प्रतीकात्मक शादी हुई थी। लोगों का मानना है कि इस तरह की शादी से गांव के लोग खुशहाल और सम्पन्न होते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |