Advertisement
गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद अब सीकर में भी ऐसा ही केस सामने आया है। इसमें ऑनलाइन गेमिंग के जरिए एक युवक ने विवाहिता का ब्रेन वॉश कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और वह हर्षिता से हानिया बन गई।इससे पहले विवाहिता को बाकायदा नमाज व दुआ पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई और मैसेज भेजे गए। परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने एसपी को परिवाद देकर विवाहिता की सुरक्षा व ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।कुछ दिन पहले गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सभी गेमिंग ऐप का रिव्यू करने का फैसला लिया था। केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी भारत में सट्टेबाजी, हानिकारक और लत लगने वाले गेम्स पर बेन लगाने की बात कही थी। जबकि गाजियाबाद पुलिस ने सिंडिकेट के मुख्य आरोपी मानें जा रहे खान शहनवाज मकसूद को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया था।फर्स्ट स्टेप में एक ऐसा एक्टिव ग्रुप मिला जो, अन्य धर्मों के नाम से आईडी बनाकर मोबाइल-कम्प्यूटर पर फोर्ट नाइट एप पर गेम्स खिलता था। अगर कुछ लड़के गेम हार जाते थे तो उन्हें कुरान की आयत पढ़वाई जाती थी और फिर उन्हें गेम जिताकर कुरान पर भरोसा दिलाया जाता था।सेकंड स्टेप में मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों से चैटिंग करते हैं। उन्हें इस्लामिक रीति-रिवाज अपनाने के लिए बहलाते थे।थर्ड स्टेप में वे प्रतिबंधित इस्लामिक प्रवक्ता जाकिर नाईक के कुछ वीडियो स्पीच सुनाकर इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। साथ ही वे इस्लामिक कल्चर और रीति-रिवाज के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध कराते थे।वह फ्री फायर गेम खेलने लगी और इसी दौरान एक ग्रुप लव लाइफ से जुड़ गई। उसकी जान-पहचान तैयब खान से हुई। उसने बताया कि वह अलीगढ़ का है और कपडे़ की दुकान है। उससे दोस्ती होने पर वह घंटों बातें करता और उसके इंस्टाग्राम से जुड़ गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |