Advertisement
बिहार में भोजपुर के टोल नाके पर तैनात उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसने 50 रुपए चुराए थे। हालांकि मृतक बलवंत सिंह के पिता का दावा है कि उनके बेटे को नाके पर तैनात हरियाणा के बाउंसर्स ने मारा है। वह भी इसलिए, क्योंकि वह कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इलाके गोंडा का था और रेसलर्स के विवाद में बृजभूषण का पक्ष लेता था।इससे पहले मृत युवक के भतीजे दिलीप कुमार सिंह ने भी कहा था कि 4-5 दिन पहले बलवंत और बाउंसर्स के बीच रेसलर्स को लेकर विवाद हुआ था। बलवंत ने मुझे इसके बारे में बताया था। उन लोगों ने पूरी प्लानिंग के तहत चोरी का आरोप लगाया और मारपीट की।कर्मचारी बलवंत सिंह यूपी का रहने वाला था और भोजपुर के कुल्हड़ीया टोल प्लाजा पर काम करता था। ये टोल प्लाजा हरियाणा की रणछोड़ इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है।बलवंत की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 6-7 लोग बलवंत को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। इनमें टोल प्लाजा पर काम करने वाले और कुछ बाउंसर्स दिखाई दे रहे हैं। मार-मार के झाड़ू उसके शरीर पर तोड़ दिया गया। इस दौरान बलवंत रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है। कभी वो उन लोगों के पैर पकड़ता, कभी हाथ जोड़कर छोड़ने की मिन्नतें करता।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |