Advertisement
21 जून को न्यूयॉर्क स्थित UN हेडक्वार्टर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व PM मोदी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, योग दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल होंगे। इनमें डिप्लोमैट्स, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और एंटरप्रेन्योर समेत कई तबकों के लोग शामिल होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वे 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां वे योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे वॉशिंगटन डीसी जाएंगे जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका राजकीय सम्मान किया जाएगा। इसी दिन वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाई लेवल बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम को जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर होस्ट करेंगीं।22 जून को पीएम मोदी अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर केविन मैकार्थी के बुलावे पर अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सेशन को भी संबोधित करेंगे। 23 जून को अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस और स्टेट सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन PM मोदी को लंच पर बुलाएंगे।इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई बड़ी कंपनियों के CEO आदि से भी मुलाकात करेंगे। वे अमेरिका में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |