Video

Advertisement


श्री श्री रविशंकर जी ने कहा जीवन में ज्ञान, ध्यान और दान जरूरी, संजय का संकल्प ऐतिहासिक
प्रस्तावित हरिहर तीर्थ विजयराघवगढ़ पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर

कटनी

विजयराघवगढ़ विश्व पटल पर खास छाप छोड़ेगा। यहां हरिहर निर्माण का कार्य निश्चित ही ऐतिहासिक और अनुकरणीय है। प्रधान सेवक संजय पाठक ने जो संकल्प लिया है और उसे पूरा करने के लिए जिस तरह से प्रण प्राण से जुटे हुए हैं वह सदियों तक लोग याद रखेंगे, था बात हरिहर तीर्थ में आयोजित धर्म संसद और कथा के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी राम भद्राचार्य जी ने कहा। उन्होंने कहा की यह हरिहर तीर्थ दिव्यांग, निर्धन हर वर्ग के लोगों को चारों धाम के दर्शन कराएगा जिससे इस क्षेत्र की ख्याति दूर दूर तक फैलेगी इसमें संदेह नहीं। स्वामी जी ने आगे कहा की भारत देश धर्म और परम्पराओं का देश है, जिस देश में भगवान का आदर भी है प्रेम भी है उस देश का नाम है भारत। हमें भारत जैसे देश पर गर्व होना चाहिए, देश के परिवेश और गर्व होना चाहिए, देश के उद्देश पर गर्व होना चाहिए।

देश में शांति के लिए साधू को हाथ में माला लेना चाहिए और अगर देश में अशांति आए तो हाथ में भाला लेने में भी परहेज नहीं करना चाहिए। भगवान परशुराम जी की कथा का रसपान भी स्वामी जी ने कराया। मंच पर श्री श्री रविशंकर जी महराज, श्री महंत राजेंद्र दास जी निर्मोही अखाड़ा अहमदाबाद, शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी, आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महराज, डॉक्टर राघवेशदास जी वेदांती विराजमान थे।

ऐतिहासिक संकल्प लिया संजय ने: श्री श्री रवि शंकर

प्रस्तावित हरिहर तीर्थ विजयराघवगढ़ पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी ने कहा कि ज्ञान, ध्यान, दान तीनों जीवन में जरूरी हैं। इन तीनों के संगम का ऐतिहासिक संकल्प संजय पाठक ने लिया है, संजय पाठक का नाम इतिहास में दर्ज होगा। श्री रविशंकर ने कहा कि जहां पर दो नदियों का संगम होता है उस स्थान पर धर्म ज्ञान कर्म आदि की हमारे सनातन में परम्परा रही है। निश्चित ही यह हरिहर तीर्थ भी प्रयागराज जैसा पवित्र स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि परशुराम जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना से लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित जिन जिन धार्मिक स्थल की कल्पना का संकल्प संजय पाठक ने लिया वह अनुकरणीय है।

दुनिया के लिए मिशाल बनाएगा हरिहर तीर्थ

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा की हरिहर तीर्थ पूरी दुनिया के लिए मिशाल होगा जहां दिव्यांग, गरीब आदि उन लाखों लोगों को चारों धाम के दर्शन प्राप्त होंगे जो विभिन्न कारणों से इन तीर्थ स्थलों पर जा नही पाते।

इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा संजय का नाम

आचार्य महा मंडलेश्वर अरुण गिरि जी महराज ने कहा की प्रधान सेवक संजय पाठक द्वारा जो पुनीत और अकल्पनीय कार्य किया जा रहा हुआ उसके लिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। उन्होंने कहा की यह परिकल्पना देश विदेश में चर्चा का विषय बनेगी क्यूंकि एक ही स्थान पर समस्त देवी देवालयों के दर्शन का एक मात्र स्थान हरिहर तीर्थ ही बनेगा।

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और श्री श्री रवि शंकर के मध्य धर्म संवाद

परम पूज्य दद्दा जी के प्रिय शिष्य फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा जी और श्री श्री रविशंकर जी के मध्य धर्म संवाद संवाद का आयोजन हुआ जी लोगों को मंत्रमुध कर देने वाला था। आशुतोष राणा ने धर्म, आस्था, बुद्धि, मन, अशांति आदि विषयों पर स्वामी जी से प्रश्न किए जिनका श्री श्री रविशंकर जी ने सहजता से उत्तर देकर  निराकरण किया। उन्होंने कहा की बुद्धि तर्क, वितर्क को जन्म देती है। ध्यान और योग से व्यथा, संताप, चिंता दूर होती है। प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक जी और दर्शक दीर्घा में बैठा अपार जन समुदाय मंत्रमुग्ध होकर इस धर्म संवाद को सुनते रहे।

Kolar News 14 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.