Advertisement
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने शनिवार को पार्टी के दो नए कार्यकारी अध्यक्ष का ऐलान किया। शरद ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी। हालांकि शरद के भतीजे अजित पवार इस फैसले से खुश नहीं दिखे।मुंबई में आयोजित एनसीपी के 25वें स्थापना वर्ष कार्यक्रम से वह बिना किसी से बात किए निकल गए। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, सुप्रिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला पहले ही ले लिया गया था। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। मैं राज्य स्तर का नेता हूं, जबकि सुप्रिया नेशनल लीडर हैं।नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए अजित ने कहा, कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मैं इस बात से नाखुश हूं कि पार्टी ने मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी, यह गलत है। जब शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया था, तो हमने एक कमेटी बनाई थी।उस समय दो फैसले लिए जाने थे। पहला शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए अनुरोध करना था और दूसरा सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करना।कमेटी के बाकी सदस्यों ने शरद पवार को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए राजी करने पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। लोकतंत्र में बहुमत का सम्मान करना होता है। इसलिए मैंने भी इस्तीफे के मुद्दे पर फोकस किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |