Advertisement
राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है.पायलट अपनी ही सरकार पर हमले तेज करते जा रहे हैं,पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। दौसा में राजेश पायलट की मूर्ति के अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के एक बयान का जवाब दिया।उन्होंने कहा कि हम गरीबों की मदद करें तो केंद्र सरकार कहती है कि आर्थिक दिवालिया हो जाएंगे और अगर मैं नौजवानों की मदद करूं, जिनके साथ धोखा हुआ है तो लोग कहते हैं कि मानसिक दिवालिया हो जाएगा। सच्चे मन से गरीब, नौजवानों की मदद करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए।गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट की मांगें मानने से इनकार करते हुए पेपरलीक मामले पर मुआवजे की मांग को बुद्धि का दिवालियापन बताया था।वहीं वसुंधरा सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि पांच साल प्रदेशाध्यक्ष रहा तो सरकार के दांत खट्टे कर दिए। मैंने साल के 365 दिन वसुंधरा सरकार का विरोध किया। कभी कोई गलत बात नहीं कही, लेकिन यदि उन्होंने खान आवंटित की, मामला उठा तो कैंसिल कर दिया, लेकिन जांच तो होनी चाहिए।किसी ने सही कहा है कि हर गलती सजा मांगती है। हमारे आपस में कैसे भी संबंध हों, सबसे बड़ा न्याय नीली छतरी वाला करता है। आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा।पायलट दौसा के गुर्जर छात्रावास में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि राजेश पायलट ने छोटे से किसान के घर में जन्म लेकर ऊंचाई पर पहुंचकर अपना दामन साफ रखा है, यह एक राजनेता की सबसे बड़ी सफलता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |