Advertisement
दिल्ली में 11-12 जून को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। पार्टी के महासचिव बीएल संतोष और राज्य संगठनों के सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे।मीटिंग में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि सभी सीएम और डिप्टी सीएम से कहा गया है कि वह इनोवेटिव आइडिया के साथ आएं। संगठन और सरकार के बीच समन्वय में आ रही दिक्कतों की भी चर्चा होगी। चुनावी राज्यों की भी अलग से बैठक हाेगी।28 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भी भाजपा शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। बैठक में UP के CM योगी, उत्तराखंड के CM धामी, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा, नगालैंड के डिप्टी CM पैटन, MP के CM शिवराज सिंह चौहान, UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक आदि नेता शामिल हुए थे।मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था- आज भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ रचनात्मक बैठक की। हमने विकास में तेजी लाने और अपने नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने बैठक के दौरान अपने मन की बातें भी बताईं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |